सत्य और ज्याय के पथ पर
चलना शिक्षक हमें बताते हैं,
संघर्षों से लड़कर जीतना
शिक्षक हमें सिखाते हैं।
शिक्षक के बिन ये दुनिया क्या
कुछ भी नहीं बस अंधकार यहाँ,
शत-शत नमन उन शिक्षकों को
जिनके कारण रोशन सारा जहाँ।
दिया ज्ञान का भंडार हमें
किया भविण्य के लिए तैयार हमें,
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमा
ज्ञान का दीपक जलाते गुरू
अँधियारा अज्ञान मिटाते,
विद्यारूपी धन देकर गुरू
सफलता का मार्ग दिखाते।
जब बंद हो जाएँ सारे दरवाजे
तब जया रास्ता दिखाते शिक्षक,
सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं
जीवन जीना भी सिखाते शिक्षका