पुराना साल जाता है,
नया साल आता है।
नए साल में आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है ।
पुराना साल सबसे हो रहा दूर,
क्या करें यही तो है कुदरत का दस्तूर ।
बीती यादें सोचकर उदास न होना तुम,
करो खुशियों के साथ नए साल की मंजूर ।
फूल खिलते रहे जीवन की राह में, .
ख़ुशी चमकती रहे आपकी निगाह में।
हर कदम पूर मिले खुशी आपको
ये दोस्त देता है नए साल की बधाई आपको।
मोती सी चमकती हो सुबह आपकी ,
चाँदी सी चमकती हो रात आपकी।
गमों की भीड़ में ढेरों ख़ुशियाँ हों आपकी,
इस नए साल में सफलता हों आपकी ।।
सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नव वर्ष ।
आपकी राहो में फूलों को बिखरा कर लाया है नववर्ष,
महकी हुईं बहारो की खुशबू लाया है नववर्ष ।