वेदना की रीत जीवन
चेतना का गीत जीवन
अश्रु में भीगे हृदय का,
है मनोहर मीत जीवन।
राह का साथी है जीवन
आस का साया है जीवन
पाखियों का नीड़ जीवन
ललाट की उभरी शिराएं,
उगता हुआ छाला है जीवन
चुभते हुए शूलों से रिसते,
दर्द का संगीत जीवन।
रात की है बात जीवन
चांद की हर चाल जीवन
इक बसेरा रैन का मन,
एक भटकता मन है जीवन
प्रेम का मधुरम सवेरा,
है मिलन की श्वास जीवन
और उस कोमल छुअन की,
है दहकती प्यास जीवन।