होली पर शायरी हिंदी में | Shayri On Holi In Hindi | Holi Par Shayri

 

होली पर शायरी हिंदी में


पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही तो है होली का त्यौहारा ।

राधा के रंग और कन्हैया की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई मजहब न बोली,
मुबारक हो आपको खुशियों भरी होली।

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
आप सभी को मेरी तरफ से
हैपी होली।

सपनों की दुनिया और अपनों का प्यार,
गालों पे गुलाल और पानी की बौछार,
सुख, समृद्धि और सफलता का हार,
मुबारक हो आपको रंगो का त्यौहारा ।

आज मुबारक कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग-बिरंगी होली में,
हमारा भी एक रंग मुबारक।

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post
close